Skip to main content

सुंदर लाल बहुगुणा 16 : लासी में 300 मजदूरों को वापस खदेड़ दिया


ठेकेदार की मदद के लिए सशस्त्र पुलिस बल लेकर आए अधिकारी नहींे कटा पाए एक भी पेड़
आंदोलन से पूरे इलाके के ग्रामीणों को जोड़ने के लिए जंगल में ही हुआ भागवत कथा का आयोजन
दो महीने की प्रतीक्षा के बाद पेड़ काटने में असफल रहे ठेकेदार ने मजदूर लौटाए



बडियारगढ़ से सुंदर लाल बहुगुणा को जेल भेजने पर पेड़ काटने के खिलाफ आंदोलन को मिले व्यापक समर्थन के बाद उत्तर प्रदश सरकार ने बडियारगढ़ और कांगड़ में तो हरे पेड़ों के कटान पर रोक लगा दी लेकिन ढुंगमंदार पट्टी के लासी गांव के ऊपर जंगल में चीड़ के पेड़ काटने का ठेका एक नामी ठेकेदार को दे दिया।

सुंदर लाल बहुगुणा को जैसे ही इसका पता चला उन्होंने 9 अक्तूबर 1979 से जंगल में ही एक झोपड़ी में उपवास शुरू कर दिया। लासी के ग्रामीण उनके पास आए और बहुगुणा को भरोसा दिलाया कि वे पेड़ नहीं कटने देंगे। ग्रामीणों ने इसके लिए एक वन सुरक्षा समिति बनाई। इसके लिए 25 सदस्य चुने गए। रणवीर सिंह चौहान को को इसका संयोजक बनाया गया। सोना देवी और कुंवर सिंह भी इसके सदस्यों में शामिल थे।

पेड़ काटने के विरोध में वन सुरक्षा समिति ने एक रिपोर्ट बनाई और उसकी कॉपी डीएफओ, डीएम और वन संरक्षक को भेजी। रिपोर्ट में कहा गया था कि कटने वाले पेड़ तेज ढलान पर हैं। इनके कटने से नीचे लासी गांव के लिए भूस्खलन का खतरा पैदा हो जाएगा। साथ ही इस जंगल पर आसपास के लगभग एक दर्जन गांवों के लोग घास लकड़ी के लिए निर्भर हैं इसलिए यहां पेड़ न काटे जाएं।

 ग्रामीणों की मांग को ठेंगा दिखाते हुए ठेकेदार अगले ही दिन 300 मजदूरों को लेकर नजदीक मोटर पड़ाव घोंटी पहुंच गया। गांव वालों को इसकापताचला तो उन्होंने प्रण लिया कि वे किसी भी सूरत में पेड़ काटने आ रहे मजदूरों को जंगल में नहीं घुसने देंगे। बैठक में गांव के खच्चर संचालक भी आए। उन्होंने भरोसा कि वे पेड़ काटने वालों का सामान किसी भी हालत में गांव नहीं पहंुचाएंगे। एक महीने तक जंगल में घुसने की हिम्मत नहीं जुटा पाए ठेकेदार को वन विभाग और जिला प्रशासन ने पेड़ कटान में पुलिस की मदद का भरोसा दिलाया। ऐसे में जंगल में मजदूरों को लेकर प्रवेश की कोशिशों में जुटे ठेकेदार को अपनी ताकत दिखाने के लिए गांव वालों ने 12 नवंबर को लासी से लेकर 6 किमी दूर घोंटी कस्बे तक जुलूस निकाला। प्रदर्शनकारी नारे लगा रहे थे-

क्या हैं जंगल के उपकार, मिट्टी पानी और बयार, मिट्टी पानी और बयार जिंदा रहने के आधार।

भले कुल्होड़े चमकेंगे, हम पेड़ों पर चिपकेंगें, पेड़ों पर हथियार उठेंगे, हम भी उनके साथ कटेंगे। 

ग्रामीणों ने मजदूरों से कहा कि उन्हें लासी के जंगल में हर्गिज नहीं आने दिया जाएगा। ऐसे में या तो वे वापस घर चले जायं या फिर किसी दूसरे जंगल में। लेकिन एक हफ्ते बाद ही 7 नवंबर को ठेकेदार के कहने पर मजदूर जंगल की तरफ चल दिए। लकिन उनके ासी गांव पहुंचते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण जुट गए और ढोल बाजों के साथ उन्हें वापस घोंटी खदेड़ दिया। ठेकेदार के पक्ष में वन विभाग ने गांव वालों के खिलाफ एडीएम को एक रिपोर्ट दी जिसमें आरोप लगाया गया था कि गांव वालों ने पेड़ काटने गए मजदूरों को जान से मारने की धमकी दी और उन पर पत्थर फेंके। एडीएम ने साक्ष्य के तौर पर कोई घायल मजदूर प्रस्तुत करने को कहा।

इसके बाद 5 दिसंबर को वन संरक्षक ग्रामीणों को डराने के लिए एसडीएम और पुलिस बल के साथ लासी के जंगल पहुंचे उन्होंने वहां मौजूद सुंदर लाल बहुगुणा से दलील की कि पुराने पेड़ नहीं कटेंगे तो नए कैसे पनपेंगे। बहुगुणा ने कहा कि विभाग की यह थ्यौरी बिल्कुल गलत है। पेड़ शुद्ध हवा और पानी देते हैं। तीखे ढालों पर पेड़ कटने से भूसखलन और रेड़े रवाड़े आते हैं जो तबाही का कारण बनते हैं। वन संरक्षक के पुलिस के साथ जंगल में पहुंचने की खबर मिलते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण ढोल बाजों के साथ वहां पहुंच गए। वे वन संरक्षक को कटने के लिए अंकित पेड़ों का मुआयना कराने ले गए। मुआयने के बाद वन संरक्षक को स्वीकार करना पड़ा कि कटने को अंकित पेड़ तीखे ढालों पर भी हैं।  उन्होंने गांव वालों से कहा कि वे समतल जमीन वाले पेड़ों को काटने दें लंकिन गांव वालों ने कहा कि वे एक भी पेड़ नहीं काटने देंगे। पेड़ों को काटने का प्रयास हुआ तो वे उनसे चिपक जाएंगे। और पेड़ों से पहले आरे और कुल्हाड़ियां गांव वालों पर चलानी होगी।

गांव वालों का हौसला बढ़ाने के लिए बहुगुणा के सहयोगी धूम सिंह नेगी, लोक कवि घनश्याम शैलानी, कुंवर प्रसून, विजय जड़धारी, दयाल भाई भी वहां पहुंच गए सिल्यारा से सुंदर लाल बहुगुणा की पत्नी विमला बहुगुणा भी महिलाओं को लेकर वहां पहुंची। दलब सिंह, पातेराम, वाचस्पति मैठाणी और प्रताप शिखर भी आए।इन लोगों ने लासी के ग्रामीणों के साथ आसपास के 12 गांवों में न जागरण का काम किया। गांव वालों ने ऐलान किया कि जब तक घोंटी से श्रमिक नहीं जाएंगे वे बारी-बारी बारी से रात में भी जंगल की चौकसी करते रहेंगे। 9 दिसंबर से जंगल में ही भागवत कथा की शुरुआत कर दी गयी। भागवत कथा शुरू होते ही जंगल में बड़ी संख्या में उसे सुनने के लिए दूर-दूर से लोग जुटने लगे। ऐसे में वन विभाग को लग गया कि लासी में पेड़ काटना संभव नहीं हो पाएगा। आखिरकार 17 दिसंबर को अपने मजदूरों को लेकर चला गया। लासी का जंगल कटने से बच गया तो पूरे इलाके में इसकी चर्चा होने लगी। यही नहीं ग्रामीणों ने अपने खर्चे पर जगंल की देखभाल के लिए चौकीदार तैनात करने भी शुरू कर दिए।


क्रमशःः  जारी


Comments

Popular posts from this blog

सुंदर लाल बहुगुणा 2 - जातीय भेदभाव मिटाने की लड़ाई से हुई शुरुआत

टिहरी राजशाही के खिलाफ श्रीदेव सुमन की लड़ाई को लाहौर से स्नातक की पढ़ाई पूरी करने के बाद सुंदर लाल बहुगुणा ने टिहरी रियासत में कांग्रेस के पदाधिकारी के रूप में आगे बढ़ाया। इस बीच 11 जनवरी 1948 को नागेन्द्र सकलानी और मोलू भरदारी को राजशाही द्वारा की गई हत्या से फैली विद्रोह की चिनगारी ने 14 जनवरी 1948 राजशाही का तख्ता पलट दिया। कीर्तिनगर से दोनों शहीदों के शवों को लेकर अपार जनसमूह टिहरी के लिए बढ़ चला। टिहरी के कोने-कोने से जनता  भी 14 जनवरी को मकरैण के लिए साथ में दाल  चावल लेकर  टिहरी पहुंची। जनता में राजशाही के खिलाफ इतना आक्रोश था कि राजतंत्र के लोगों की जान बचाने को टिहरी जेल में बंद करना पड़ा। उसी दिन राजशाही का आखिरी दिन था। प्रजामंडल की सरकार बन गई। तब सुंदर लाल बहुगुणा प्रजामंडल के मंत्री थे लेकिन वे सरकार में शामिल होने की बजाय कांग्रेस के महामंत्री बने। वे घंटाघर के पास कांग्रेस के दफ्तर में रहते थे। तब शराब का प्रकोप जोरों पर था। सबसे खराब स्थिति टिहरी शहर की दलित बस्ती की थी। यहां के पुरुष शराब के नशे में रात में अपने परिवार के साथ गालीगलौज और मारपीट करते थे। इसस...

हेंवल घाटी से बदली चिपको आंदोलन की दिशा, पीएसी लौटी बैरंग

अदवानी में वनों को बचाने को पहुंचे ग्रामीण   चिपको आंदोलन को समर्थन देने पहुंचे रिचर्ड सेंट बार्बे बेकर  Click here for english version बहुगुणा ने यहीं दिया क्या हैं जंगल के उपकार मिट्टी  पानी और बयार, नारा वनों को बचाने के लिए हथकड़ी पहन कर पहली बार जेल गए आंदोलनकारी  कुंवर प्रसून ने इजाद किए आंदोलन के नए-नए तरीके, आंदोलन के लिए नारे भी गढ़े वनों को लेकर बहुगुणा के विचारों को हेंवलघाटी में मूर्त रूप मिला। यहां लोग पेड़ों को आरों से बचाने के लिए उन पर न केवल चिपक गए बल्कि पुलिस और पीएसी का सामना करने के साथ ही बाकयदा हथकड़ी पहन कर जेल भी गए। सुदर लाल बहुगुणा ने यहीं नारा दियाः- क्या हैं जंगल के उपकार मिट्टी पानी और बयार।  बहुगुणा की प्रेरणा से धूम सिंह नेगी ने स्थानीय स्तर पर आंदोलन को नेतृत्व प्रदान किया तो कुंवर प्रसून ने आंदोलन केे लिए नए-नए तरीके इजाद किए और नारे गढ़े। आंदोलन में प्रताप शिखर, दयाल भाई, रामराज बडोनी, विजय जड़धारी, सुदेशा देवी, बचनी देवी और सौंपा देवी समेत दर्जनों महिलाओं युवाओं और छात्रों की अहम भूमिका रही। बकौल रामराज बडोनी आंदोलन सुंदर लाल ब...

चीड़, सफेदा, पौपलर नहीं लगेगा, धरती मां के दुश्मन हैं

सिंहुता में प्रदर्शनकारियों को संबोधित करते हुए कृष्णमेट   बहुगुणा जी की डायरी से हरे पेड़ों की कटाई पर रोक के बाद वृक्षारोपण पर दिया जोर, फाइव एफ ट्री का दिया नारा हिमाचल में नर्सरियों से सफेदा और चीड़ के पौधे उखाड़े, उपमन्यु समेत तीन लोग गए जेल विदेशी प्रजाति के प्रकृति के लिए घातक पौधे लगाने का किया विरोध, उनकी जगह पंच जीवन पौधे रोपे कोयले की भट्टियां उजाड़ी कहा, सूखी लकड़ी पर पर पहला हक स्थानीय लोगों का सिल्यारा में वन विभाग के दफ्तर पर महिलाओं ने दिन में छिलके जलकर किया प्रदर्शन हरे पेड़ों के कटान पर रोक के बाद सुंदर लाल बहुगुणा ने वृक्षारोपण पर ध्यान केंद्रित किया। अपनी लंबी यात्राओं से उन्हें प्राकृतिक वनों में एकल प्रजाति के पौधे लगाने  और खासकर चीड़, पौपलर और सफेदा (यूकेलिप्टिस) से धरती को पहुंचने वाले नुकसान का व्यावहारिक ज्ञान हो गया था। एकल प्रजाति के और विदेशी पौधे लगाने का विरोध करते हुए उन्होंने स्थानीय लोगों की जरूरत के मुताबिक खाद्य,चारा,खाद,रेशा और जलाऊ लकडी प्रदान करने वाले पारंपरिक पंच जीवन पौधे ही लगाने की बात कही। इसके लिए उन्होंने फाइव एफ ट्री(फूड, फौडर, फर्टी...