दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने विधानसभा परिसर में स्व. बहुगुणा की स्मृति में पौधा रोप कर उनके चित्र का अनावरण किया स्व.सुंदरलाल बहुगुणा ने चिपको आंदोलन के जरिए संदेश दिया कि हमें पर्यावरण को बचाना आवश्यक हैः राम निवास गोयल विस अध्यक्ष दिल्ली विधानसभा में उन लोगों के चित्र लगेंगे, जिन्होंने हमारे भारत को भारत बनाने का काम किया है: मनीष सिसोदिया नई दिल्ली। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार दिल्ली विधानसभा परिसर में गुरुवार को मेरे पिता स्व. सुंदरलाल बहुगुणा की स्मृति में पौधा रोपकर उनके चित्र का अनावरण किया। उन्होंने प्रधानमंत्री से अपील की कि, स्व. सुंदरलाल बहुगुणा को भारत रत्न से सम्मानित किया जाए। इस मौके पर स्वर्गीय बहुगुणा के पुत्र प्रदीप बहुगुणा, पुत्रवधु डा. मंजू बहुगुणा और पोती सौम्या बहुगुणा भी मौजूद थे। केजरीवाल ने कहा कि स्वर्गीय बहुगुणा आज शरीरिक रूप से भले ही हमारे बीच नहीं है, लेकिन उनका जीवन और संदेश हमेशा हमें प्रेरणा देते रहेगा। उन्होंने कहा कि आज हम सब लोग स्व.सुंदरलाल बहुगुणा को श्रद्धांजलि अर्पित करने और उन्हें याद करने के लिए एकत्र हुए हैं। मुझे ...