1927- 9 जनवरी भागीरथी के किनारे टिहरी जिले के मरोड़ा गांव में जन्म। गंगा भक्त मां-बाप ने नाम दिया गंगाराम     1935 - वन अधिकारी पिता अंबादत्त बहुगुणा का निधन    1935 - पढ़ाई के लिए अपने रिश्तेदार के यहां टिहरी आए। प्रताप कॉलेज में दाखिला लिया    1940 - टिहरी रियासत के खिलाफ आजदी का बिगुल फूंकने वाले श्रीदेव सुमन के साथ टिहरी में पहली मुलाकात    1941 - राजशाही के खिलाफ नारद नाम से अखबारों में समाचार भेजना शुरू किया     1942 - राजशाही की खिलाफत करने पर अपने राजभक्त परिवार से मतभेद के चलते घर छोड़ दिया    1942 - गर्मियों की छुट्टी में मसूरी में श्रीदेव सुमन द्वारा श्रमिकों के लिए खोली गई रात्रि पाठशाला में अध्यापन    1942 - मां पूर्णा देवी का निधन ,  जुलाई के महीने  एकादशी के दिन भागीरथी में नहाने गईं और नदी में ही समां गईं   1944 - श्रीदेव सुमन को जेल में दी जा रही यातना और सुमन का जेल के अंदर ही दिया बयान अखबारों में छपवाया    1944 - समाचार छपते ही टिहरी रियासत की पुलिस ने 19 मार्च को हिरासत में लिया। हिरासत में ही बारहवीं की परीक्...