Skip to main content

सुंदर लाल बहुगुणा 14: एक वृक्ष 10 पुत्र समान


कांगड़ में पेड़ काटने आए मजदूरों ने कुल्हाड़ी छोड़ गैंती फावड़े उठाए

कहा, अब पेड़ों को काटने को नहीं उठाएंगे कुल्हाड़ी, गोरियासौड़ में गड्ढे खोदकर फलों के पौधे रोपे


सुंदर लाल बहुगुणा के सिल्यारा आश्रम के ऊपर धार गांव कांगड़ के जंगल में पेड़ काटने आए श्रमिकों ने बहुगुणा की अपील पर न केवल कुल्हाड़ियां छोड़ दीं बल्कि गैंती और फावड़े उठा लिए और गोरियासौड़ में फलदार पौधे रोप कर उनकी सुरक्षा के लिए पत्थरों की दीवार बनाने में जुट गए। बहुगुणा ने उनसे नारे लगवायेः- वृक्षारोपण कार्य महान, एक वृक्ष 10 पुत्र समान।

चिपको की वजह से हेंवल घाटी में ठेकेदार के माध्यम से पेड़ कटाने में असफल रहने पर वन महकमे ने टिहरी जिले के भिलंगना ब्लाॅक में वन निगम के द्वारा स्थानीय लोगों के माध्यम से पेड़ों को कटाने की योजना बनाई। अकेले धार गांव में 740 चीड़ के पेड़ काटने के लिए छापे गए थे। सिल्यारा गांव के ही पांच लोगों शक्ति प्रसाद, केदार सिंह, मोर सिह और सुंदर सिंह और सुरेशानंद को कर्मचारी बनाया और मजदूर भी स्थानीय रखे। लेकिन वे कांगड़ के ऊपर धार गांव के जंगल में चीड़ के पेड़ों का कटान शुरू करने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहे थे। तब डीएफओ बहुगुणा के ही पैतृक गांव सिराईं के बीडी रतूड़ी थे। वे वन निगम के अधिकारी अमर सिंह के साथ चमियाला आए। उन्होंने कर्मचारियों को वन कटान के लिए प्रोत्साहित किया। तय किया गया कि दिसंबर में जब बहुगुणा दंपति अपनी बेटी मधु की शादी के लिए ऋषिकेश जाएंगे तो पेड़ कटान का श्रीगणेश कर दिया जाय। 3 दिसंबर को शिवानंद आश्रम मुनिकीरेती ऋषिकेश में मधु की शादी थी। 30 नवंबर को जैसे ही बहुगुणा की धर्मपत्नी विमला बहुगुणा बेटी को लेकर ऋषिकेश के लिए निकली सिल्यारा से निगम के कर्मचारी धार गांव पहुंचे और 1 दिसंबर से पेड़ काटने का काम शुरू कर दिया। बकौल केदार सिंह रात को भी गैस जलाकर मजदूर पेड़ गिराते रहे। मधु की शादी में शामिल होने घूम सिंह नेगी और प्रताप शिखर को भी जाना था। लेकिन जैसे ही उन्हें वन कटान की सूचना मिली वे 2 दिसंबर को जंगल पहुंच गए। उन्होंने मजदूरों से पेड़ नहीं काटने की अपील की। मजदूर नहीं माने तो धूम सिंह नेगी ने वहीं एक झोपड़ी में डेरा डाल दिया और उपवास शुरू कर दिया। प्रताप शिखर आंदोलन के लिए समर्थन जुटाने चमियाला लौट गए। 3 दिसंबर को इंटर काॅलेज फतेपुर लाटा से कुछ छात्र साब सिंह, अब्बल सिंह, सरोप सिंह आदि प्रताप शिखर के साथ जंगल पहुंचे लेकिन मजदूर काफी संख्या मे थे ऐसे में वे उन्हें पेड़ कटाने से नहीं रोक पाए। उधर बासर से जंगल घास काटने आई महिलाओं ने जब धार गांव में पेड़ काटने की सूचना गांव में दी तो बहुगुणा के सहयोगी दलेब सिंह के नेतृत्व बड़ी संख्या में महिलाएं और पुरुष ढोल बाजों के साथ 5 दिसंबर को धार गांव पहुंच गए। उधर सुंदर लाल बहुगुणा को जब धार गांव में पेड़ काटे जाने की सूचना मिली तो वे बेटी को विदा किए बिना ही जंगल लौटने की जिद करने लगे। विमला बहुगुणा के अनुसार उनके आध्यत्मिक गुरु स्वामी चिदानंद के निर्देश पर वे 4 दिसंबर को बेटी को रेल से वाराणसी के लिए विदा कर 5 दिसंबर को अंधेरे में ही धार गांव के लिए निकल पड़े। 5 दिसंबर को वे भी धार गांव पहुंच गए। बकौल केदार सिंह रौतेला तब तक मजदूर 298 पेड़ काट चुके थे। सुंदर लाल बहुगुणा और बड़ी संख्या में ग्रामीणों के जंगल पहुंचते ही मजदूर डर गए। कु्रद्ध महिलाओं ने स्थानीय मजदूरों को पेड़ काटने के लिए धिक्कारा और चेतावनी दी कि यदि वे अब पेड़ काटने की जुर्रत करेंगे तो वे घास काटने के लिए लायी गयी रस्सी से उन्हें पेड़ों पर बांध देंगीं। ग्रामीण पेड़ों पर चिपक गए और नारे लगाने लगे:-

 आज हिमालय जागेगा, कू्रर कुल्हाड़ा भागेगा।

 क्या हैं जंगल के उपकार, मिट्टी पानी और बयार।

मिट्टी पानी और बयार जिंदा रहने के आधार।


उस दिन जुलूस में लस्याल गांव, केपार्स, सिलुड़ी, मांदरा, गडारा के ग्रामीण थे। ग्रामीणों का नेतृत्व रघुनाथी देवी, सुबदेई, सित्ता देवी, संुदरा देवी, सत्येश्वर प्रसाद आदि कर रहे थे। दलेब सिंह सजवाण का तो पूरा परिवार ही जुलूस में शामिल था। फौज में मोर्चे पर तैनात उनका बड़ा लड़का सूरत सिंह भी उन दिनों छुट्टी पर घर आया था तो वह भी पेड़ बचाने की लड़ाई में शामिल हो गया। दूसरे दिन 6 दिसंबर को बासर के अलावा केमर, चमियाला, इन्वाण गांव और कांगड़ से भी बड़ी संख्या में ग्रामीण पेड़ों को कटने से बचाने के लिए धार गांव के जंगल पहुंच गए। केमरा से वाचष्पति मैठाणी और लाटा से प्रताप शिखर छात्रों का जुलूस लेकर वहां पहुंचे। बूढ़ाकेदार से धर्मानंद नौटियाल और बिहारी लाल नौल बासर के छात्र और ग्रामीणों का जुलूस लेकर पहुंचे। वहां हुई सभा में मजदूरों ने पेड़ न काटने का संकल्प लेकर कुल्हाड़ियां बहुगुणा के समक्ष डाल दीं। संुदर लाल बहुगुणा ने उनसे पेड़ काटने की बजाय पेड़ लगाने में जुटने को कहा। बहुगुणा ने श्रमिकों से नारे लगवाएः-

वृक्षारोपण कार्य महान, एक वृक्ष दस पुत्र समान। जिसे मानते हुए मजदूर गोरियासौड़ में गड्ढे खेदकार फलदार पौधे रोपने और उनकी सुरक्षा के लिए पत्थरों की दीवार बनाने में जुट गए। पेड़ों को बचाने के लिए वन सुरक्षा समिति बनायी गयी। इसमें पेड़ काटने के लिए आए वन श्रमिकों को भी शामिल किया गया। समिति का अध्यक्ष दलेब सिंह, उपाध्यक्ष सत्येश्वर प्रसाद, मंत्री सूरत सिंह, संयुक्त मंत्री  गबर सिंह, कोषाध्यक्ष कलम सिंह और सदस्य सदानंद, बचन सिंह, बाग सिंह, सूरत सिंह और विशन दास आदि को बनाया गया। बहुगुणा ने एक मजदूर के हाथों धूम सिंह नेगी का उपवास तुड़वाया और अगले दिन से वहां श्रीमद्भागवत कथा के आयोजन की घोषणा की। 7 दिसंबर से गजा कू चैतरा में भिलंग के नत्थी लाल शास्त्री ने भागवत कथा प्रवचन शुरू कर दिया। लोक कवि जीवानंद श्रीयाल भी वहां पहुंच गए। अपने गढ़वाली गीतों के माध्यम से उन्होंने लोगों में वनों के प्रति चेतना जगाने का काम किया।

श्रीयाल के गानों के बोल थेः न लाच्या न लाच्या यूं डाल्यों नी लाच्या र पराण जतना यी काचा ।

जब स्थानीय मजदूरों ने बहुगुणा के समक्ष अपनी कुल्हाड़ियां डाल दीं और गैंती फावड़े लेकर वन संरक्षण के कार्य में जुट गए तो वन निगम ने दूसरे इलाके के मजदूरों यहां तक कि नेपाली मजदूरों को लाकर पेड़ कटवाने का प्रयास किया लेकिन पेड़ बचाने का संकल्प ले चुके स्थानीय ग्रामीणों के विरोध की वजह से इसमें कामयाबी नहीं मिल सकी। यहां तक कि जो पेड़ काटे गए थे  उनके स्लीपर तैयार करने का काम भी निगम को चोरी छिपे करवाना पड़ा। केवल 200 स्लीपर ही जंगल से बाहर निकल पाए। इससे वन निगम व स्थानीय ठेकेदारों को भारी नुकसान सहना पड़ा। इससे बाद में भिलंगना ब्लाॅक के ही सेमल्थ और पोखार के लौटों में कटान वन विभाग को निरस्त करना पड़ा। इस बीच सुंदर लाल बहुगुणा समेत उनके बाकी सहयोगी बडियार गढ़ का जंगल बचाने चले गए तो प्रताप शिखर ने अकेले ही मोर्चा संभाल लिया। उन्हें अकेला देख कर ठेकेदार ने उन पर हमला कराने का भी प्रयास किया लेकिन ग्रामीणों के विरोध की वजह से ठेकेदार अपने मंसूबे में कामयाब नहीं हो पाए। ग्रामीण जंगल की लगातार चैकसी करते रहे।बीच-बीच में सुंदरल लाल बहुगुणा की बेटी मधु और वाचस्पति मैठाणी  पर्वतीय नव जीवन मंडल और केमरा स्कूल के ब्च्चों के साथ जंगल में  में पेड़ कटान के प्रयासों को विफल करते रहे। 


  














क्रमशः

Comments

Popular posts from this blog

सुंदर लाल बहुगुणा 20: पर्यावरण की रक्षा के लिए कश्मीर से कोहिमा तक पूरे हिमालय को पैदल ही नाप डाला

श्रीनगर से 30 मई 1981 को शुरू हुई 4870 किमी की पदयात्रा कोहिमा में 1 फरवरी 1983 को पूरी हुई चार चरणों में पूरी हुई यात्रा का 2 फरवरी को कोहिमा के राजभवन में पौधे रोपकर हुआ विधिवत समापन हिमालय की लंबी यात्राओं के बाद चिपको बहुगुणा के मन में यह बात गहराई से बैठ गई थी कि आर्थिक फायदे के लिए अत्याधिक पेड़ कटान से हिमालयी क्षेत्र की धरती इस कदर जख्मी हो गयी है कि इसके घावों के भरने तक हरे पेड़ों को काटना बिल्कुल बंद करना होगा। इसके लिए उन्होंने नारा दिया था इकोलजाॅजी इज परमानेंट इकोनाॅमी। बहुगुणा के इस नए दर्शन से सरकारों के अलावा उनके कई साथी भी उनसे नाराज हो गए थे लेकिन धुन के पक्के सुंदर लाल ने इसकी परवाह नहीं की और हिमालय की एक लंबी यात्रा के जरिए अपनी बात आम जन मानस तक पहुंचाने की ठानी। चिपको आंदोलन की गूंज तब तक विदेशों में भी पहुंच गई थी। और पदयात्राओं को माना जाता था चिपको का एक अहम हिस्सा। स्विस समाजशास्त्री गेरहार्ड फिस्टर ने वर्ष 1981 में अपने देशवासियों को बताया था कि चिपको आंदोलन की विशेषता यह है कि पदयात्रा करने वाले लोग अपने दिल की बात कहते हैं। इसलिए लोगों के दिलों तक पहुंचत

सुंदर लाल बहुगुणा 18: सरकार ने पेड़ काटना नहीं रोका तो पद्मश्री भी ठुकरा दी

नई दिल्ली में इंदिरा गांधी से सहयोगियों के साथ मुलाकात करते बहुगुणा Access the english version here. इंदिरा गांधी के विनम्र आग्रह को भी धुन के पक्के चिपको बहुगुणा ने नहीं माना इंदिरा के कड़े रुख के बाद यूपी सरकार को पेड़ काटने पर लगाना पड़ा पूर्ण प्रतिबंध 26 जनवरी 1981 को पेड़ों को बचाने के चिपको आंदोलन के लिए सुंदर लाल बहुगुणा को पद्मश्री देने की घोषणा हुई। चिपको आंदोलन के बहुगुणा के साथी इससेे खुश थे। लेकिन चिपको बहुगुणा ने हरे पेड़ काटने पर पूरी तरह प्रतिबंध नहीं लगाने पर पद्मश्री लेने से इनकार कर दिया।  धुन के पक्के बहुगुणा ने आंदोलन के प्रति सकारात्म रुख रखने वाली तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के आग्रह को भी विनम्रता पूर्वक ठुकरा दिया। उन्होंने कहा कि धरती हमारी मां है और जब तक हरे पेड़ कटते रहेंगे और धरती मां का लहू मांस  ;मिट्टी, पानीद्ध बहकर जाता रहेगा वे पुरुस्कार  कैसे ले सकते हैं। बाद में इंदिरा गांधी के कड़े रुख के बाद यूपी सरकार को हरे पेड़ों के व्यापारिक कटान पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगाना पड़ा। हरे पेड़ों के व्यापारिक कटान पर रोक के आश्वासन के बावजूद तत्कालीन यूपी सरकार ने

सुंदर लाल बहुगुणा 13: वन हैं हमारे जीवन

  Click here for english version हेंवल घाटी से बदली चिपको आंदोलन की दिशा, पीएसी लौटी बैरंग बहुगुणा ने यहीं दिया क्या हैं जंगल के उपकार मिट्टी  पानी और बयार, नारा वनों को बचाने के लिए हथकड़ी पहन कर पहली बार जेल गए आंदोलनकारी  कुंवर प्रसून ने इजाद किए आंदोलन के नए-नए तरीके, आंदोलन के लिए नारे भी गढ़े वनों को लेकर बहुगुणा के विचारों को हेंवलघाटी में मूर्त रूप मिला। यहां लोग पेड़ों को आरों से बचाने के लिए उन पर न केवल चिपक गए बल्कि पुलिस और पीएसी का सामना करने के साथ ही बाकयदा हथकड़ी पहन कर जेल भी गए। सुदर लाल बहुगुणा ने यहीं नारा दियाः- क्या हैं जंगल के उपकार मिट्टी पानी और बयार। बहुगुणा की प्रेरणा से धूम सिंह नेगी ने स्थानीय स्तर पर आंदोलन को नेतृत्व प्रदान किया तो कुंवर प्रसून ने आंदोलन के लिए नए-नए तरीके इजाद किए और नारे गढ़े। आंदोलन में प्रताप शिखर, दयाल भाई, रामराज बडोनी, विजय जड़धारी, सौंपा देवी, सुदेशा देवी और बचनी देई समेत दर्जनों महिलाओं युवाओं और छात्रों की अहम भूमिका रही। बकौल रामराज बडोनी आंदोलन सुंदर लाल बहुगुणा के मार्गदर्शन में चला और जन कवि घनश्याम सैलानी और जीवानंद श्रीयाल के ग