Skip to main content

सुंदर लाल बहुगुणा 7: टिहरी में आंदोलन कर पहाड़ में बंद कराई शराब



टिहरी में शराब बंदी के जुलूस में नन्हा प्रदीप (पीरू) वाचस्पति मैठाणी और भवानी भाई

सिल्यारा आश्रम के नजदीकी कस्बे में शराब के खिलाफ सुंदर लाल बहुगुणा के नेतृत्व में हुए सफल आंदोलन के बाद तत्कालीन उत्तर प्रदेश सरकार ने पहाड़ की शराब की दुकानें बंद कर दीं। लेकिन 1971 के नवंबर में अचानक टिहरी में शराब की दुकान खोल दी गई। सुंदर लाल बहुगुणा  वहां शराब की दुकान के आगे उपवास पर बैठ गए। उनके सहयोगी घनश्ययाम सैलानी, चंडी प्रसाद भट्ट, धर्मानंद नौटियाल, सुरेंद्र दत्त भट्ट, चिरंजीलाल भट्ट, आनंद सिंह बिष्ट, भवानी भाई गांव-गांव जाकर शराब के खिलाफ आंदोलन के प्रचार में जुट गए। जन कवि धनश्याम सैलानी के गढ़वाली गीत ने जन-जन को झकझोर दिया। 
गाने के बोल थे: हिटा दिदी, हिटा भुल्यों चला टिहरी जौला दारू कू भूत लग्यूं तै भूत भगौला।
महिलाएं घर-बार छोड़कर टिहरी के लिए चल पड़ीं। दिन में धरने पर इस कदर भीड़ जुटने लगी कि शराबियों की शराब की दुकान से शराब खरीदने की हिम्मत नहीं होती थी।ऐसे में शराबी दुकान से रात में शराब खरीद कर ले जाने लगे। वे उपवास पर बैठे सुंदर लाल बहुगुणा को अपशब्द भी कहते। इसका पता जब महिलाओं और युवाओं को चला तो उन्होंने भी धरने पर ही दरी डालकर वहां डेरा डाल दिया। युवा शरिबयों की बोतल छीन कर तोड़ने लगे। इससे कई बार तो लड़ाई झगड़ की नौबत तक आ गई। उधर पुरुषों ने  घर की महिलाओं को यहां तक कह दिया की धरने पर गईं तो घर के दरवाजे उनके लिए बंद हो जाएंगे। लेकिन शराब को उखाड़ फेंकने  का मन बना चुकीं महिलाओं के कदम नहीं रुके। आंदोलन में शहर के संभ्रांत परिवारों की महिलाएं ही नहीं ठेठ दूर दराज के गांवों की महिलाएं भी अपना राशन साथ लेकर धरने पर जुट गईं। इनमें हेमा बहन, सुशीला बहन, कांदबरी देवी प्रमुख थीं।  कुंवर प्रसून, प्रताप शिखर, वाचस्पित मैठाणी समेत सैकड़ों युवा और छात्र भी धरने में बैठने लगे। जाजल से हाईस्कूल के हेडमस्टर धूम सिंह नेगी अपनी नौकरी को दांव पर लगाकर जुलूस लेकर ढोलबाजों के साथ टिहरी पहुंचे। पहले ते टिहरी के पास के अठुर, कोटी और रैका धरमंडल, जाखणीधार  के लोग पहुंचे पर धीरे-धीरे आंदोलन कि चिनगारी पूरे टिहरी जिले में फैल गई। हजारों की संख्या में लोग शराब विरोधी आंदोलन में शामिल हो गए। तब उत्तर प्रदेश में कमलापति त्रिपाठी के नेतृत्व वाली कांग्रेस की सरकार थी। शराब के खिलाफ भड़के आंदोलन को कुचलने के लिए एक रात में धरने से  महिला बच्चे युवा सभी को पुलिस ने उठाकर देहरादून और सहारनपुर की जेलों में ठूंस दिया। कहीं इससे आंदोलन न भड़के इसलिए रात में उन्हें ट़कों में इस तेजी से लेजा गया कि रास्ते में सुंदर लाल बहुगुणा की 62 वषींया सास रत्नकांता की हाथ की हड्डी ही एक टहनी से टकराकर टूट गई। अगले दिन गिरफ्तारी की सूचना मिलते  हजारों की संख्या में लोग टिहरी उमड़ पड़े। ऐसे में प्रशासन, पुलिस ने आंदोलन के प्रमुख लोगों की सूची बनाकर उन्हें दबिश घरों से गिरफ्तार करना शुरू कर दिया। भवानी भाई और चंडी प्रसाद भट्ट भूमिगत हो गए। आंदोलकारियों को सामान्य कैदियों की तरह खतरानक कैदियों के साथ बैरकों में ठूंस दिया गया। जेल जाने वालों में सुंदर लाल बहुगुणा का छह साल का बेटा प्रदीप और आनंद सिंह बिष्ट  की पत्नी और तीन साल और डेढ़ साल के बच्चे भी शामिल थे। तो सुशीला गैरोला अपने दुधमुंहे बच्चों को छोड़कर ही आंदोलनकारियों के साथ सहारनपुर जेल पहुंच गईं। जेल में  विमला बहुगुणा और हेमा बहन के नेतृत्व में महिलाओं ने जेल में भी उपवास शुरू कर दिया। बाद में जेल प्रशासन उन्हें प्रार्थना करने और दिन में बैरक की बजाय जेल बरामदे में  रखने पर राजी हुआ तो उपवास टूटा। उधर शराबबंदी आंदोलन पूरे उत्तराखंड में फैल गया। भवानी भाई और चंडी प्रसाद भट्ट को भी पुलिसस ने गिरफ्तार कर लिया। इस बीच भारत और पाकिस्तान की लड़ाई भी शुरू हो गई। हारकर कमलापति सरकार को 14 दिन बाद जेल में बंद सभी आंदोलनकारियों को रिहा करना पड़ा और तय हुआ कि अप्रैल 1972 से पूरे उत्तराखंड में शराबबंदी लागू कर दी जाएगी। उसके बाद उत्तराखंड के पांचों जिलों में शरराब बंदी लागू कर दी गई।

जारी.....
उपवास के बादअपने आध्यात्मिक गुरू डिवाइन लाइफ सोसायटी के परमाध्यक्ष स्वामी चिदानंद महाराज से मालिश करवाते सुंदर लाल बहुगुणा


सुंदर लाल बहुगुणा की डायरी से


सुंदर लाल बहुगुणा की डायरी से



सुंदर लाल बहुगुणा की डायरी से



Comments

Popular posts from this blog

सुंदर लाल बहुगुणा 9: इस तरह हुआ चिपको आंदोलन का उदय

Click here to access english version सुंदर लाल बहुगुणा  और उनकी धर्मपत्नी श्रीमती विमला बहुगुणा अपनी यात्राओं के दौरान सुंदर लाल बहुगुणा ने वन विनाश के परिणामों और वन संरक्षण के फायदों को बारीकी से समझा। उन्होने देखा कि पेड़ों में मिट्टी को बांधे रखने और जल संरक्षण की  क्षमता है। अंग्रेजों के फैलाए चीड़ और इसी से जुड़ी वन विभाग की वनों की परिभाषा ; जंगलों की देन लकड़ी लीसा और व्यापार भी उनके गले नहीं उतरी। उनका मानना था कि वनों का पहला उपयोग पास रह रहे लोगों के लिए हो। उससे उन्हें अपनी जरूरत की चीजें खाद्य पदार्थ, घास, लकड़ी और चारा घर के पास ही सुलभ हों। उन्होंने कहा कि वनों की असली देन तो मिट्टी,पानी और हवा है। उनकी इसी सोच से बाद में चिपको आंदोलन के नारे : क्या हैं जंगल के उपकरण, मिट्टी पानी और बयार, मिट्टी पानी और बयार, जिंदा रहने के आधार का जन्म हुआ।   उन्होंने वन अधिकारों के लिए बड़कोट के तिलाड़ी में शहीद हुए ग्रामीणों के शहादत दिवस 30 मई को वन दिवस के रूप मे मनाने का 30 मई 1967 में निश्चय किया। इसमें अपने सर्वोदयी साथियों के अलावा सभी से शामिल होने की उन्होंने ...

सुंदर लाल बहुगुणा 2 - जातीय भेदभाव मिटाने की लड़ाई से हुई शुरुआत

अंग्रेजी वर्जन के लिए इस लिंक पर क्लिक करें https://bahugunap.blogspot.com/2025/07/sunder-lal-bahuguna-2-fight-against.html टिहरी राजशाही के खिलाफ श्रीदेव सुमन की लड़ाई को लाहौर से स्नातक की पढ़ाई पूरी करने के बाद सुंदर लाल बहुगुणा ने टिहरी रियासत में कांग्रेस के पदाधिकारी के रूप में आगे बढ़ाया। इस बीच 11 जनवरी 1948 को नागेन्द्र सकलानी और मोलू भरदारी को राजशाही द्वारा की गई हत्या से फैली विद्रोह की चिनगारी ने 14 जनवरी 1948 राजशाही का तख्ता पलट दिया। कीर्तिनगर से दोनों शहीदों के शवों को लेकर अपार जनसमूह टिहरी के लिए बढ़ चला। टिहरी के कोने-कोने से जनता  भी 14 जनवरी को मकरैण के लिए साथ में दाल  चावल लेकर  टिहरी पहुंची। जनता में राजशाही के खिलाफ इतना आक्रोश था कि राजतंत्र के लोगों की जान बचाने को टिहरी जेल में बंद करना पड़ा। उसी दिन राजशाही का आखिरी दिन था। प्रजामंडल की सरकार बन गई। तब सुंदर लाल बहुगुणा प्रजामंडल के मंत्री थे लेकिन वे सरकार में शामिल होने की बजाय कांग्रेस के महामंत्री बने। वे घंटाघर के पास कांग्रेस के दफ्तर में रहते थे। तब शराब का प्रकोप जोरों पर था। सबसे खराब स्...

सुंदर लाल बहुगुणा 23: हिमालय से दक्षिण पहुंचा पेड़ बचाने का आंदोलन

समाजसेवा का व्यावहारिक प्रशिक्षण लेने आए पांडुरंग बने बहुगुणा के शार्गिद  पांडुरंग ने आंदोलन छेड़ सरकार को वन नीति बदलने को किया मजबूर   उत्तराखंड और हिमाचल के बाद हरे पेड़ों को बचाने का आंदोलन दक्षिण भारत के कर्नाटक में भी शुरू हो गया। पांडुरंग हेगड़े के नेतृत्व में सिरसी के ग्रामीण पेड़ों को कटने से बचाने के लिए उनसे चिपक गए। कन्नड़ में आंदोलन को नाम दिया गया अप्पिको। आंदोलन का असर इतना व्यापक था कि सरकार को हरे पेड़ों के कटान पर रोक के साथ ही अपनी वन नीति में बदलाव को भी मजबूर होना पड़ा। दिल्ली विश्वविद्यालय से 80 के दशक में बहुगुणा से समाजसेवा का व्यावहारिक प्रशिक्षण लेने आए एमएसडब्लू के होनहार छात्र पांडुरंग, बहुगुणा से इस कदर प्रभावित हुए कि उन्होंने नौकरी की बजाय अपना जीवन भी उनकी तरह ही प्रकृति संरक्षण के लिए समर्पित करने का निश्चय कर लिया। पांडुरंग पर्यावरण संरक्षण का संदेश फैलाने के लिए बहुगुणा की कश्मीर-कोहिमा पदयात्रा में शामिल हुए। यात्रा के बाद पांडुरंग ने बहुगुणा को अपने यहां आने का न्योता भेजा। बताया कि उनके यहां भी सरकार व्यापारिक प्रजाति के पेड़ पनपाने क...