Skip to main content

सुंदर लाल बहुगुणा 3 मंदिर ईश्वर सबके


जो शिल्पकार भगवन की मूर्ति गढ़े मंदिर स्थापना के बाद उसको ही उस मूर्ति के दर्शन करने को न मिले यह बात शिल्पकारों को कचोटती थी। जातीय समानता के लिए ठक्कर बापा छात्रावास की स्थापना के बाद सुंदर लाल बहुगणा शिल्पकारों को मंदिर प्रवेश के अभियान में जुट गए। इस बीच कांग्रेस के दफ्तर से शुरू हुआ ठक्कर बापा छात्रावास का अपना भवन भी बन कर तैयार हो गया था। सुंदर लाल बहुगणा ने इसके लिए भिलंगना से अपनी पीठ पर पत्थर और रेत भी ढोए। छत के लिंटर केलिए दिन भर रोड़ियां भी फोड़ीं। छात्रावास के छात्रों और टिहरी केप्रसिद्व वकील वीरेंद्र दत्त सकलानी समेत कई लोगों ने पत्थर और रेत पहुंचाने के श्रमदान में हिस्सा लिया। लोग काम पर जाते वक्त एक पत्थर या एक कट्टा रेत का छात्रवास निर्माण के लिए छोड़ देते।
      दलितों को समानता का अधिकार दिलाने की मुहिम में सुंदरलाल बहुगुणा को हरिजन सेवक संघ का भी सहयोग मिला। इससे कई उत्साही सवर्ण युवक बहुगुणा की मुहिम से जुड़े। टिहरी के बूढ़ाकेदार के सरोला ब्राह्मण धर्मानंद नौटियाल भी उनमें से एक थे। धर्मानंद नौटियाल  ने तो दलित भरपुरू नगवाण और बादर सिंह राणा को साथ लेकर संयुक्त परिवार बना डाला। वे तीनों एक ही चूल्हे पर खाना बनाते और खाते। इससे बौखलाए बूढ़ाकेदार के ऊंची जाति के लोगोंने  अपने घरोंमें धर्मानंद नौटियाल के प्रवेश पर रोक लगा दी।
       हरिजनों के मंदिर में प्रवेश का सिलसिला वर्ष1956 में प्रसिद्ध यमुनोत्री मंदिर से हुआ सुंदर लाल बहुगुणा के साथ धर्मानंद नौटियाल, सुरेंद्र दत्त भट्ट और छात्रावास के कुछ छात्र और स्थानीय प्रगतिशील लोगों ने यमुनोत्री में हरिजनों को मंदिर प्रवेश कराया। इसके बाद गंगोत्री मंदिर में भी हरिजन प्रवेश हुआ। वहां से सुंदरलाल बहुगुणा के नेतृत्व में युवाओं की टोली बूढ़ाकेदार पहुंची। वहां मंदिर प्रवेश का असफल प्रयास परिपूर्णानंद पैन्यूली और भरपुरू नगवाण पहले भी कर चुके थे। तय किया गया कि इस बार मंदिर प्रवेश पूरी रणनीति और गोपनीय ढंग से कराया जाय। इसके लिए 18 अगस्त से 20 अगस्त तक बूढ़ाकेदार में शिविर का आयोजन किया गया। शिविर के अंतिम दिन ऐसे समय में जब पुजारी मंदिर में नहीं थे सुंदर लाल बहुगुणा, अपनी धर्मपत्नी विमला बहुगुणा, धर्मानंद नौटियाल बादर सिंह राणा, मंगलानंद, बालेश्वर, मुंशीलाल, भरपुरू नगवाण के साथ रक्षिया के दलितों की टोली को लेकर बूढ़ाकेदार मंदिर में घुस गए। बहुगुणा खुद मंदिर के दरवाजे पर खड़े हो गए और हरिजनों को उन्होंने अंदर तसल्ली से पूजा करने को कहा। लेकिन मंदिर में दीपक जलाने के लिए माचिस नहीं थी। माचिस के लिए एक युवक को दुकान में भेजा तो गांव में दलितों के मंदिर में प्रवेश की खबर फैल गई। गोविंद सिंह रौतेला समेत कई थोकदार और ब्राह्मण वहां पहुंच गए। उन्होंने मंदिर में पूजा कर रहे शिल्पकारों को तत्काल बाहर निकलने को कहा। जब वे बाहर नहीं आए तो वे मंदिर में घुसने का प्रयास करने लगे। दरवाजे पर सुंदर लाल बहुगुणा चट्टान की तरह खड़े थे उन्होने उन्हें अंदर नहीं घुसने दिया तो गोविंद सिंह और उनके साथ आई भीड़ ने उनके साथ मारपीट शुरू कर दी। उन्हें चप्पलों से पीटा गया। पति को बचाने विमला बहगुणा आईं तो उन्हें भी चप्पलों से पीटा गया। बहुगुणा लहूलुहान हो गए। बाद में साथ के युवाओं ने सुंदर लाल बहुगणा से मारपीट करने वालों पर केस दर्ज करने की बात की लेकिन सुंदर लाल बहुगुणा ने मना कर दिया लेकिन फिर भी कुछ युवाओं ने केस दर्ज करा दिया। सुंदर लाल बहुगुणा को जब इसका पता चला तो उन्होंने युवाओं से बैर भुलाने की बात करते हुए दोनों पक्षों में समझौता करवा दिया।

 

Comments

Popular posts from this blog

सुंदर लाल बहुगुणा 20: पर्यावरण की रक्षा के लिए कश्मीर से कोहिमा तक पूरे हिमालय को पैदल ही नाप डाला

श्रीनगर से 30 मई 1981 को शुरू हुई 4870 किमी की पदयात्रा कोहिमा में 1 फरवरी 1983 को पूरी हुई चार चरणों में पूरी हुई यात्रा का 2 फरवरी को कोहिमा के राजभवन में पौधे रोपकर हुआ विधिवत समापन हिमालय की लंबी यात्राओं के बाद चिपको बहुगुणा के मन में यह बात गहराई से बैठ गई थी कि आर्थिक फायदे के लिए अत्याधिक पेड़ कटान से हिमालयी क्षेत्र की धरती इस कदर जख्मी हो गयी है कि इसके घावों के भरने तक हरे पेड़ों को काटना बिल्कुल बंद करना होगा। इसके लिए उन्होंने नारा दिया था इकोलजाॅजी इज परमानेंट इकोनाॅमी। बहुगुणा के इस नए दर्शन से सरकारों के अलावा उनके कई साथी भी उनसे नाराज हो गए थे लेकिन धुन के पक्के सुंदर लाल ने इसकी परवाह नहीं की और हिमालय की एक लंबी यात्रा के जरिए अपनी बात आम जन मानस तक पहुंचाने की ठानी। चिपको आंदोलन की गूंज तब तक विदेशों में भी पहुंच गई थी। और पदयात्राओं को माना जाता था चिपको का एक अहम हिस्सा। स्विस समाजशास्त्री गेरहार्ड फिस्टर ने वर्ष 1981 में अपने देशवासियों को बताया था कि चिपको आंदोलन की विशेषता यह है कि पदयात्रा करने वाले लोग अपने दिल की बात कहते हैं। इसलिए लोगों के दिलों तक पहुंचत

हेंवल घाटी से बदली चिपको आंदोलन की दिशा, पीएसी लौटी बैरंग

अदवानी में वनों को बचाने को पहुंचे ग्रामीण   चिपको आंदोलन को समर्थन देने पहुंचे रिचर्ड सेंट बार्बे बेकर  Click here for english version बहुगुणा ने यहीं दिया क्या हैं जंगल के उपकार मिट्टी  पानी और बयार, नारा वनों को बचाने के लिए हथकड़ी पहन कर पहली बार जेल गए आंदोलनकारी  कुंवर प्रसून ने इजाद किए आंदोलन के नए-नए तरीके, आंदोलन के लिए नारे भी गढ़े वनों को लेकर बहुगुणा के विचारों को हेंवलघाटी में मूर्त रूप मिला। यहां लोग पेड़ों को आरों से बचाने के लिए उन पर न केवल चिपक गए बल्कि पुलिस और पीएसी का सामना करने के साथ ही बाकयदा हथकड़ी पहन कर जेल भी गए। सुदर लाल बहुगुणा ने यहीं नारा दियाः- क्या हैं जंगल के उपकार मिट्टी पानी और बयार।  बहुगुणा की प्रेरणा से धूम सिंह नेगी ने स्थानीय स्तर पर आंदोलन को नेतृत्व प्रदान किया तो कुंवर प्रसून ने आंदोलन केे लिए नए-नए तरीके इजाद किए और नारे गढ़े। आंदोलन में प्रताप शिखर, दयाल भाई, रामराज बडोनी, विजय जड़धारी, सुदेशा देवी, बचनी देवी और सौंपा देवी समेत दर्जनों महिलाओं युवाओं और छात्रों की अहम भूमिका रही। बकौल रामराज बडोनी आंदोलन सुंदर लाल बहुगुणा के मार्गदर्शन में चला

सुंदर लाल बहुगुणा 18: सरकार ने पेड़ काटना नहीं रोका तो पद्मश्री भी ठुकरा दी

नई दिल्ली में इंदिरा गांधी से सहयोगियों के साथ मुलाकात करते बहुगुणा Access the english version here. इंदिरा गांधी के विनम्र आग्रह को भी धुन के पक्के चिपको बहुगुणा ने नहीं माना इंदिरा के कड़े रुख के बाद यूपी सरकार को पेड़ काटने पर लगाना पड़ा पूर्ण प्रतिबंध 26 जनवरी 1981 को पेड़ों को बचाने के चिपको आंदोलन के लिए सुंदर लाल बहुगुणा को पद्मश्री देने की घोषणा हुई। चिपको आंदोलन के बहुगुणा के साथी इससेे खुश थे। लेकिन चिपको बहुगुणा ने हरे पेड़ काटने पर पूरी तरह प्रतिबंध नहीं लगाने पर पद्मश्री लेने से इनकार कर दिया।  धुन के पक्के बहुगुणा ने आंदोलन के प्रति सकारात्म रुख रखने वाली तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के आग्रह को भी विनम्रता पूर्वक ठुकरा दिया। उन्होंने कहा कि धरती हमारी मां है और जब तक हरे पेड़ कटते रहेंगे और धरती मां का लहू मांस  ;मिट्टी, पानीद्ध बहकर जाता रहेगा वे पुरुस्कार  कैसे ले सकते हैं। बाद में इंदिरा गांधी के कड़े रुख के बाद यूपी सरकार को हरे पेड़ों के व्यापारिक कटान पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगाना पड़ा। हरे पेड़ों के व्यापारिक कटान पर रोक के आश्वासन के बावजूद तत्कालीन यूपी सरकार ने