Skip to main content
सुंदर लाल बहुगुणा 4

दलित मंदिर प्रवेश के बाद डोला पालकी से शादी
वर्ष 1956 में यमुनोत्री गंगोत्री और बूढ़ाकेदार मंदिर में शिल्पकारों के प्रवेश के बाद भी सुंदर लाल बहुगुणा ने जातीय समानता के लिए अपनी लड़ाई जारी रखी। उस समय आम तो आम धनी शिल्पकारों के लिए भी धूमधाम से शादी-ब्याह और समारोह आयोजित करना एक स्वप्न ही था।यहां तक खस जाति के लोग भी डोला पालकी के साथ धूमधाम से बारात नहीं ले जा सकते थे। ऐसे में 1961 में जातीय समानता के लिए हरिजन सेवक संघ और सुंदर लाल बहुगुणा से जुड़े बूढ़ाकेदार के भरपुरू नगवाण ने अपने पुत्र बिहारी लाल की शादी डोला पालकी के साथ करवाने की इच्छा जताई। उससे पहले दो बार ऐसे प्रयासों का सवर्णों ने हिंसक विरोध किया था। टिहरी जिले के पंगराणा हिंदांव में तो पालकी में बैठकर आए दूल्हे को बंधक बना लिया गया था । पूरे 21 दिन तक शिल्पकारों की बारात दूल्हे के साथ गांव में ही रोककर रखी गई। बाद में प्रशासन ने गांव के 700 सवर्णों पर केस दर्ज उन्हें मुक्त कराया।
सुंदर लाल बहुगुणा ने ठक्कर बापा छात्रावास टिहरी में बिहारीलाल की शादी की योजना बनाई। जिस गांव बडियार में बिहारी लाल की शादी तय हुई वह हिंदाव पट्टी के उसी पंगराणा गांव के बगल में था जहां शिल्पकारों की बारात रोकी गयी थी। सुंदर लाल बहुगुणा ने भरपुरू नगवाण के समक्ष शर्त रखी कि वे बिहरी लाल की शादी डोला पालकी के साथ कराएंगे लेकिन इसमें पुलिस प्रशासन की मदद नहीं नहीं ली जाएगी। और न ही मुकदमेबाजी और प्रतिकार होगा। बारात को जहां भी रोका जाएगा बाराती वहीं सत्याग्रह पर बैठ जाएंगे। बारात में वही जाएगा जो मार खाने और भूखा रहने को तैयार हो। अंतत: दशहरे के दिन 1961 को थाती बूढ़ाकेदार से बारात ढोल बाजे और रणसिंघा के साथ पैदल बडियार के लिए रवाना हुई। बारातियों में सुंदर लाल बहुगुणा के अलावा उनके सहयोगी चंडी प्रसाद भट्ट, चिरंजी लाल भट्ट, धर्मानंद नौटियाल, बादर सिंह राणा, इंद्रमणि बडोनी समेत लगभग 200 बाराती थे। विनयखाल और बासर से होती हुई मास्टर तेजराम के घर पहुंची। तीसरे दिन फेर भंवरों के बाद बिहारी लाल अपनी विवाहिता सुमन को डोली मे बिठाकर बारातियों के साथ अपने गांव थाती रवाना हुए। यह डोला पालकी के साथ शिल्पकारों की ऐसी पहली शादी थी जिसमें सवर्णों के साथ न तो मुकदमेबाजी हुई और न मारपीट।

जारी........सुंदर लाल बहुगुणा 4

दलित मंदिर प्रवेश के बाद डोला पालकी से शादी
वर्ष 1956 में यमुनोत्री गंगोत्री और बूढ़ाकेदार मंदिर में शिल्पकारों के प्रवेश के बाद भी सुंदर लाल बहुगुणा ने जातीय समानता के लिए अपनी लड़ाई जारी रखी। उस समय आम तो आम धनी शिल्पकारों के लिए भी धूमधाम से शादी-ब्याह और समारोह आयोजित करना एक स्वप्न ही था।यहां तक खस जाति के लोग भी डोला पालकी के साथ धूमधाम से बारात नहीं ले जा सकते थे। ऐसे में 1961 में जातीय समानता के लिए हरिजन सेवक संघ और सुंदर लाल बहुगुणा से जुड़े बूढ़ाकेदार के भरपुरू नगवाण ने अपने पुत्र बिहारी लाल की शादी डोला पालकी के साथ करवाने की इच्छा जताई। उससे पहले दो बार ऐसे प्रयासों का सवर्णों ने हिंसक विरोध किया था। टिहरी जिले के पंगराणा हिंदांव में तो पालकी में बैठकर आए दूल्हे को बंधक बना लिया गया था । पूरे 21 दिन तक शिल्पकारों की बारात दूल्हे के साथ गांव में ही रोककर रखी गई। बाद में प्रशासन ने गांव के 700 सवर्णों पर केस दर्ज उन्हें मुक्त कराया।
सुंदर लाल बहुगुणा ने ठक्कर बापा छात्रावास टिहरी में बिहारीलाल की शादी की योजना बनाई। जिस गांव बडियार में बिहारी लाल की शादी तय हुई वह हिंदाव पट्टी के उसी पंगराणा गांव के बगल में था जहां शिल्पकारों की बारात रोकी गयी थी। सुंदर लाल बहुगुणा ने भरपुरू नगवाण के समक्ष शर्त रखी कि वे बिहरी लाल की शादी डोला पालकी के साथ कराएंगे लेकिन इसमें पुलिस प्रशासन की मदद नहीं नहीं ली जाएगी। और न ही मुकदमेबाजी और प्रतिकार होगा। बारात को जहां भी रोका जाएगा बाराती वहीं सत्याग्रह पर बैठ जाएंगे। बारात में वही जाएगा जो मार खाने और भूखा रहने को तैयार हो। अंतत: दशहरे के दिन 1961 को थाती बूढ़ाकेदार से बारात ढोल बाजे और रणसिंघा के साथ पैदल बडियार के लिए रवाना हुई। बारातियों में सुंदर लाल बहुगुणा के अलावा उनके सहयोगी चंडी प्रसाद भट्ट, चिरंजी लाल भट्ट, धर्मानंद नौटियाल, बादर सिंह राणा, इंद्रमणि बडोनी समेत लगभग 200 बाराती थे। विनयखाल और बासर से होती हुई मास्टर तेजराम के घर पहुंची। तीसरे दिन फेर भंवरों के बाद बिहारी लाल अपनी विवाहिता सुमन को डोली मे बिठाकर बारातियों के साथ अपने गांव थाती रवाना हुए। यह डोला पालकी के साथ शिल्पकारों की ऐसी पहली शादी थी जिसमें सवर्णों के साथ न तो मुकदमेबाजी हुई और न मारपीट।

जारी........

Comments

Popular posts from this blog

सुंदर लाल बहुगुणा 9: इस तरह हुआ चिपको आंदोलन का उदय

Click here to access english version सुंदर लाल बहुगुणा  और उनकी धर्मपत्नी श्रीमती विमला बहुगुणा अपनी यात्राओं के दौरान सुंदर लाल बहुगुणा ने वन विनाश के परिणामों और वन संरक्षण के फायदों को बारीकी से समझा। उन्होने देखा कि पेड़ों में मिट्टी को बांधे रखने और जल संरक्षण की  क्षमता है। अंग्रेजों के फैलाए चीड़ और इसी से जुड़ी वन विभाग की वनों की परिभाषा ; जंगलों की देन लकड़ी लीसा और व्यापार भी उनके गले नहीं उतरी। उनका मानना था कि वनों का पहला उपयोग पास रह रहे लोगों के लिए हो। उससे उन्हें अपनी जरूरत की चीजें खाद्य पदार्थ, घास, लकड़ी और चारा घर के पास ही सुलभ हों। उन्होंने कहा कि वनों की असली देन तो मिट्टी,पानी और हवा है। उनकी इसी सोच से बाद में चिपको आंदोलन के नारे : क्या हैं जंगल के उपकरण, मिट्टी पानी और बयार, मिट्टी पानी और बयार, जिंदा रहने के आधार का जन्म हुआ।   उन्होंने वन अधिकारों के लिए बड़कोट के तिलाड़ी में शहीद हुए ग्रामीणों के शहादत दिवस 30 मई को वन दिवस के रूप मे मनाने का 30 मई 1967 में निश्चय किया। इसमें अपने सर्वोदयी साथियों के अलावा सभी से शामिल होने की उन्होंने ...

सुंदर लाल बहुगुणा 23: हिमालय से दक्षिण पहुंचा पेड़ बचाने का आंदोलन

समाजसेवा का व्यावहारिक प्रशिक्षण लेने आए पांडुरंग बने बहुगुणा के शार्गिद  पांडुरंग ने आंदोलन छेड़ सरकार को वन नीति बदलने को किया मजबूर   उत्तराखंड और हिमाचल के बाद हरे पेड़ों को बचाने का आंदोलन दक्षिण भारत के कर्नाटक में भी शुरू हो गया। पांडुरंग हेगड़े के नेतृत्व में सिरसी के ग्रामीण पेड़ों को कटने से बचाने के लिए उनसे चिपक गए। कन्नड़ में आंदोलन को नाम दिया गया अप्पिको। आंदोलन का असर इतना व्यापक था कि सरकार को हरे पेड़ों के कटान पर रोक के साथ ही अपनी वन नीति में बदलाव को भी मजबूर होना पड़ा। दिल्ली विश्वविद्यालय से 80 के दशक में बहुगुणा से समाजसेवा का व्यावहारिक प्रशिक्षण लेने आए एमएसडब्लू के होनहार छात्र पांडुरंग, बहुगुणा से इस कदर प्रभावित हुए कि उन्होंने नौकरी की बजाय अपना जीवन भी उनकी तरह ही प्रकृति संरक्षण के लिए समर्पित करने का निश्चय कर लिया। पांडुरंग पर्यावरण संरक्षण का संदेश फैलाने के लिए बहुगुणा की कश्मीर-कोहिमा पदयात्रा में शामिल हुए। यात्रा के बाद पांडुरंग ने बहुगुणा को अपने यहां आने का न्योता भेजा। बताया कि उनके यहां भी सरकार व्यापारिक प्रजाति के पेड़ पनपाने क...

सुंदर लाल बहुगुणा 2 - जातीय भेदभाव मिटाने की लड़ाई से हुई शुरुआत

अंग्रेजी वर्जन के लिए इस लिंक पर क्लिक करें https://bahugunap.blogspot.com/2025/07/sunder-lal-bahuguna-2-fight-against.html टिहरी राजशाही के खिलाफ श्रीदेव सुमन की लड़ाई को लाहौर से स्नातक की पढ़ाई पूरी करने के बाद सुंदर लाल बहुगुणा ने टिहरी रियासत में कांग्रेस के पदाधिकारी के रूप में आगे बढ़ाया। इस बीच 11 जनवरी 1948 को नागेन्द्र सकलानी और मोलू भरदारी को राजशाही द्वारा की गई हत्या से फैली विद्रोह की चिनगारी ने 14 जनवरी 1948 राजशाही का तख्ता पलट दिया। कीर्तिनगर से दोनों शहीदों के शवों को लेकर अपार जनसमूह टिहरी के लिए बढ़ चला। टिहरी के कोने-कोने से जनता  भी 14 जनवरी को मकरैण के लिए साथ में दाल  चावल लेकर  टिहरी पहुंची। जनता में राजशाही के खिलाफ इतना आक्रोश था कि राजतंत्र के लोगों की जान बचाने को टिहरी जेल में बंद करना पड़ा। उसी दिन राजशाही का आखिरी दिन था। प्रजामंडल की सरकार बन गई। तब सुंदर लाल बहुगुणा प्रजामंडल के मंत्री थे लेकिन वे सरकार में शामिल होने की बजाय कांग्रेस के महामंत्री बने। वे घंटाघर के पास कांग्रेस के दफ्तर में रहते थे। तब शराब का प्रकोप जोरों पर था। सबसे खराब स्...