Skip to main content

सुंदर लाल बहु्गुणा 8: 120 दिन में पैदल नाप दिया पूरा उत्तराखंड

यात्रा के दौरान जाजल में
 caption

यात्रा की समाप्ति पर रामझूला में
सुंदर लाल बहु्गुणा 8: 120 दिन में पैदल नाप दिया पूरा उत्तराखंड

शराब बंदी के सफल आंदोलन के बाद सुंदर लाल बहुगुणा ने जातीय समानता, ग्रामदान, शराबबंदी, महिला शक्ति जागरण और वन संरक्षण का संदेश पूरे उत्तराखंड में फैलाने की ठानी। 1973 में दीपावली के दिन उन्होंने सिमलासू से अपनी यात्रा शुरू की। अपने आध्यात्मिक गुरु और डिवाइन लाइफ सोसायटी के परमाध्यक्ष स्वामी चिदानंद का आशीर्वाद लेकर 25 अक्तूबर को उन्होंने यात्रा शुरू की। इस मौके पर मुनिकीरेती से पधारे स्वामी चिदांनंद ने कहा, भारतीय संस्कृति का महान संदेश फैलाने की शक्ति मैं 120 दिन की इस यात्रा में देखता हूं। वर्ष 1906 में वेदांती संत स्वामी रामतीर्थ ने दीपावली के दिन यही भिलंगना नदी में जल समाधि ली थी। लाहौर में गणित के प्रोफेसर रामतीर्थ स्वामी विवेकानंद से प्रभावित होकर 1901 में सुदूर टिहरी आए और स्वामी रामतीर्थ बन कर यहीं के होकर रह गए। सुन्दर लाल बहुगुणा ने पहला पड़ाव अपने जन्मस्थल मरोड़ा गांव को बनाया। इस गांव को राजभक्त परिवार से मतभेद के बाद उन्होंने 13 साल की उम्र में छोड़ दिया था। अब अचानक तीन दशक बाद जब सुंदर लाल बहुगुणा मरोड़ा पहुंचे तो गांव वाले उनके घर में जुट गए। बहुगुणा के साथ उनके यात्रा के साथी भवनी भाई भी थे। यह गांव राजभक्त दीवानों का गांव था और सुंदर लाल राजशाही की खिलाफत करने वाले श्रीदेव सुमन के शार्गिद बन गए थे। परिवार ने उन्हें लानत दी तो उन्होंने गांव ही छोड़ दिया। बाद में घनसाली के सिल्यारा गांव में झोपड़ी डाल कर सुंदरलाल वहीं रहने लगे और फिर टिहरी में भागीरथी पर बनने वाले बांध के विरोध में अपना सिल्यारा का आश्रम भी छोड़ दिया। गांव को छोड़ने का वाकया दोहराते हुए बहुगुणा बताते हैं कि हम स्कूल के लड़के गांधी जी के चेले सुमन के साथी बन गए थे। हमारा गांव राजभक्तों की बावन पीढ़ी के दीवानों का गांव था। जब यह बात गांव में पहुंची कि मैं राजद्रोही सुमन का साथी बन गया हूं तो गांव में खलबली मच गई। सबसे छोटा और मां का लाडला होने पर भी मां ने मुझे कहा कि तुम्हारे पिताजी ने राजदरबार का नमक खाया है। तुम राजद्रोही बन रहे हो। यह नमक तुम्हें गला देगा। मेरे मामा जो मुझे बहुत प्यार करते थे उन्होंने भी कहा यह तो कंस का भानजा पैदा हो गया। लेकिन मैने तो श्रीदेव सुमन का साथ देने की ठान ली थी तो गांव ही छोड़ दिया। एक बार जब मां की मौत का समाचार मिला तो गांव गया। सुन्दर लाल बहुगुणा रवांई, जौनपुर , जौनसार बावर, रुद्रप्रयाग, चमोली के सुखताल, गवालदम, थराली होते हुए कपकोट पहुंचे। धर्मघर, पिथौरागढ़, अल्मोड़ा, नैनीताल होते हुए उन्होंने पैदल ही पूरा उत्तराखंड नाप डाला। 1400 किलोमीटर की यात्रा उन्होंने 22 फरवरी 1974 को मुनिकीरेती में पूरी की। इस दौरान उनके साथ उनके सहयोगी और सर्वोदयी घनश्याम सैलानी, आनंद सिंह बिष्ट, सुरेंद्र दत्त भट्ट आदि साथ रहे। यात्रा के दौरान सुंदर लाल बहु्गुणा जहां ग्रामीणों को नशाबंदी, ग्राम स्वराज, जातीय समानता, महिला शिक्षा और स्वाबलंबन का महत्व बताते वहीं उनकी समस्याएं जानकर उन्हें जिले के हाकिमों तक पहुंचाने और अखबारों के माध्यम से उजागर करने का भी प्रयास करते। जिस गांव में वे दिन में विश्राम करते और रात को ठहरते वहां ग्रामीणों को अपनी यात्रा के अनुभव भी सुनाते जिन्हें ग्रामीण बड़ी उत्सुकता के साथ सुनते। उनकी पीठ पर उनका भारी पिट्ठू होता जिसमें कपड़े लत्तों के अलावा सूत कातने का गांधी का चर्खा और पुस्तकें होती थीं। यात्रा के दौरान उन्होंने बरसात में खिसकते पहाड़ों को भी देखा। बेलाकूची, गेंवला, पिलखी में हुई तबाही के अध्ययन से उन्हे महसूस हुआ कि पहाड़ियों पर जहां वनों का सफाया हुआ है वहीं ज्यादा तबाही मची। उन्होंने देखा कि जिन गांवों में ग्रामीणों ने बांज जैसी चौड़ी पत्ती के वन संरक्षित किए थे वहां कि फिजा ही अलग थी। मीठे पानी के सोते वहां गांव में ही थे। उनकी इस यात्रा ने ही चिपको आंदोलन को नई दिशा दी।

जारी......
जाजल में युवा यात्रियों के साथ

शताब्दी की ओर अग्रसर सुंदर लाल बहुगुणा 
यात्रा के दौरान अपने गांव मरोड़ा में (बाएं से दूसरे)

Comments

Popular posts from this blog

सुंदर लाल बहुगुणा 2 - जातीय भेदभाव मिटाने की लड़ाई से हुई शुरुआत

टिहरी राजशाही के खिलाफ श्रीदेव सुमन की लड़ाई को लाहौर से स्नातक की पढ़ाई पूरी करने के बाद सुंदर लाल बहुगुणा ने टिहरी रियासत में कांग्रेस के पदाधिकारी के रूप में आगे बढ़ाया। इस बीच 11 जनवरी 1948 को नागेन्द्र सकलानी और मोलू भरदारी को राजशाही द्वारा की गई हत्या से फैली विद्रोह की चिनगारी ने 14 जनवरी 1948 राजशाही का तख्ता पलट दिया। कीर्तिनगर से दोनों शहीदों के शवों को लेकर अपार जनसमूह टिहरी के लिए बढ़ चला। टिहरी के कोने-कोने से जनता  भी 14 जनवरी को मकरैण के लिए साथ में दाल  चावल लेकर  टिहरी पहुंची। जनता में राजशाही के खिलाफ इतना आक्रोश था कि राजतंत्र के लोगों की जान बचाने को टिहरी जेल में बंद करना पड़ा। उसी दिन राजशाही का आखिरी दिन था। प्रजामंडल की सरकार बन गई। तब सुंदर लाल बहुगुणा प्रजामंडल के मंत्री थे लेकिन वे सरकार में शामिल होने की बजाय कांग्रेस के महामंत्री बने। वे घंटाघर के पास कांग्रेस के दफ्तर में रहते थे। तब शराब का प्रकोप जोरों पर था। सबसे खराब स्थिति टिहरी शहर की दलित बस्ती की थी। यहां के पुरुष शराब के नशे में रात में अपने परिवार के साथ गालीगलौज और मारपीट करते थे। इसस...

हेंवल घाटी से बदली चिपको आंदोलन की दिशा, पीएसी लौटी बैरंग

अदवानी में वनों को बचाने को पहुंचे ग्रामीण   चिपको आंदोलन को समर्थन देने पहुंचे रिचर्ड सेंट बार्बे बेकर  Click here for english version बहुगुणा ने यहीं दिया क्या हैं जंगल के उपकार मिट्टी  पानी और बयार, नारा वनों को बचाने के लिए हथकड़ी पहन कर पहली बार जेल गए आंदोलनकारी  कुंवर प्रसून ने इजाद किए आंदोलन के नए-नए तरीके, आंदोलन के लिए नारे भी गढ़े वनों को लेकर बहुगुणा के विचारों को हेंवलघाटी में मूर्त रूप मिला। यहां लोग पेड़ों को आरों से बचाने के लिए उन पर न केवल चिपक गए बल्कि पुलिस और पीएसी का सामना करने के साथ ही बाकयदा हथकड़ी पहन कर जेल भी गए। सुदर लाल बहुगुणा ने यहीं नारा दियाः- क्या हैं जंगल के उपकार मिट्टी पानी और बयार।  बहुगुणा की प्रेरणा से धूम सिंह नेगी ने स्थानीय स्तर पर आंदोलन को नेतृत्व प्रदान किया तो कुंवर प्रसून ने आंदोलन केे लिए नए-नए तरीके इजाद किए और नारे गढ़े। आंदोलन में प्रताप शिखर, दयाल भाई, रामराज बडोनी, विजय जड़धारी, सुदेशा देवी, बचनी देवी और सौंपा देवी समेत दर्जनों महिलाओं युवाओं और छात्रों की अहम भूमिका रही। बकौल रामराज बडोनी आंदोलन सुंदर लाल ब...

चीड़, सफेदा, पौपलर नहीं लगेगा, धरती मां के दुश्मन हैं

सिंहुता में प्रदर्शनकारियों को संबोधित करते हुए कृष्णमेट   बहुगुणा जी की डायरी से हरे पेड़ों की कटाई पर रोक के बाद वृक्षारोपण पर दिया जोर, फाइव एफ ट्री का दिया नारा हिमाचल में नर्सरियों से सफेदा और चीड़ के पौधे उखाड़े, उपमन्यु समेत तीन लोग गए जेल विदेशी प्रजाति के प्रकृति के लिए घातक पौधे लगाने का किया विरोध, उनकी जगह पंच जीवन पौधे रोपे कोयले की भट्टियां उजाड़ी कहा, सूखी लकड़ी पर पर पहला हक स्थानीय लोगों का सिल्यारा में वन विभाग के दफ्तर पर महिलाओं ने दिन में छिलके जलकर किया प्रदर्शन हरे पेड़ों के कटान पर रोक के बाद सुंदर लाल बहुगुणा ने वृक्षारोपण पर ध्यान केंद्रित किया। अपनी लंबी यात्राओं से उन्हें प्राकृतिक वनों में एकल प्रजाति के पौधे लगाने  और खासकर चीड़, पौपलर और सफेदा (यूकेलिप्टिस) से धरती को पहुंचने वाले नुकसान का व्यावहारिक ज्ञान हो गया था। एकल प्रजाति के और विदेशी पौधे लगाने का विरोध करते हुए उन्होंने स्थानीय लोगों की जरूरत के मुताबिक खाद्य,चारा,खाद,रेशा और जलाऊ लकडी प्रदान करने वाले पारंपरिक पंच जीवन पौधे ही लगाने की बात कही। इसके लिए उन्होंने फाइव एफ ट्री(फूड, फौडर, फर्टी...